लोकसभा अध्यक्ष की कोटा को एक और सौगात, मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगी एडवांस्ड कैंसर जांच लैब

Om Birla
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र कोटा के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और एडवांस्ट कैंसर जांच लैब की स्थापना की बात कही। दरअसल, एडवांस्ट कैंसर जांच लैब स्थापित होने से कोटा समेत सम्पूर्ण हाड़ौती में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।

जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा को एक और सौगात दी। आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र कोटा के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और एडवांस्ट कैंसर जांच लैब की स्थापना की बात कही। दरअसल, एडवांस्ट कैंसर जांच लैब स्थापित होने से कोटा समेत सम्पूर्ण हाड़ौती में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। 

इसे भी पढ़ें: ओम बिरला ने किया ई-विधान प्रणाली का किया उद्घाटन, योगी बोले- अब सदन में मोटा बैग लाने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोट में एडवांस्ट कैंसर जांच लैब की स्थापना होगी। इसके प्रोजेक्ट पर 5 सालों में 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ऐसे में कोटा के लोगों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लोकसभा अध्यक्ष की इस सौगात की वजह से मरीजों को समय पर त्रुटिरहित जांच रिपोर्ट मिल सकेंगी।

कोटा मेडिकल कॉलेज को सुविधाओं को लेस करने की तैयारी है। ऐसे में कैंसर रोगियों के लिए रैफरल नेटवर्किंग सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। जिसके लिए लैब में 50 लाख रुपए के अत्याधुनिक उपकरण व संसाधन लगा जाएंगे और साइंटिस्ट (सी), रिसर्च अस्सिटेंट सहित 6 कर्मचारी तैनात होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़