शपथ लेने के बाद बोले आदित्य ठाकरे, लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही प्राथमिकता है
शिवसेना के नेता और पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे ने सोमवार को महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना होगा। मुंबई के वर्ली से 29 वर्षीय विधायक आदित्य अपने पिता उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार में कैबिनेट स्तर के सबसे युवा मंत्री हैं।
मुम्बई। शिवसेना के नेता और पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे ने सोमवार को महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना होगा। मुंबई के वर्ली से 29 वर्षीय विधायक आदित्य अपने पिता उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार में कैबिनेट स्तर के सबसे युवा मंत्री हैं।
इसे भी पढ़ें: उद्धव कैबिनेट का विस्तार, अजित पवार बने डिप्टी सीएम, आदित्य को भी मंत्री पद
शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं से विधायक ने कहा, ‘‘मैं लोगों के लिए काम करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहूंगा। मैं मानता हूं कि तीनों दल (शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस) मिलकर काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि जो लोग सच्चाई पसंद करते हैं वे हमारे साथ हैं। हम सच्चाई के साथ हैं। हम ‘सत्यमेव जयते’ का अनुसरण करते हैं। तीनों दलों के बीच विश्वास की कमी नहीं है।’’
इसे भी पढ़ें: ठाकरे खानदान में कोई नेता पहली बार चुनाव लड़ा और कैबिनेट मंत्री भी बन गया
अपना पूरा नाम ‘आदित्य रश्मि उद्धव ठाकरे’ लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां खुद को राजनीति से दूर रखती है। मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय करने से पहले उन्होंने मुझसे भी पूछा था कि क्या मैं राजनीति में आने के लिए तैयार हूं।’’
शिवसेना आमदार श्री. आदित्य रश्मी उद्धव ठाकरे जी यांनी आज महाराष्ट्र राज्य सरकार मंत्रिमंडळात कॅबिनेट मंत्रीपदाची शपथ घेतल्याबद्दल त्यांचे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि पुढील वाटचालीसाठी हार्दिक शुभेच्छा! #MahaVikasAghadi @AUThackeray pic.twitter.com/7dEYptXs1A
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) December 30, 2019
अन्य न्यूज़