Rohit Pawar से ED की पूछताछ से पहले कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, लगा है बरामती एग्रो सवालों के गलत इस्तेमाल का आरोप

rohit pawar supporters
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 24 2024 10:13AM

प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार समूह की विधायक रोहित पवार को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार बुधवार 24 जनवरी को रोहित पवार से ईडी की टीम पूछताछ करेगी। इस पूछताछ से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहित पवार के समर्थन में अपनी ताकत दिखा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार समूह की विधायक रोहित पवार को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार बुधवार 24 जनवरी को रोहित पवार से ईडी की टीम पूछताछ करेगी। इस पूछताछ से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहित पवार के समर्थन में अपनी ताकत दिखा रही है। पार्टी के कार्यकर्ता रोहित पवार के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। रोहित पवार के समर्थन में कार्यकर्ता मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक वर्तमान सांसद सुप्रिया सूले भी रोहित पवार के साथ ईडी दफ्तर जाएंगी। प्रवर्तन निदेशालय की दफ्तर जा रही रोहित पवार का कहना है कि वह वतन निदेशालय की टीम के साथ जांच में हर तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वह शांति बनाए रखें। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और रोहित के दादा शरद पवार पूरे दिन ईडी कार्यालय के पास ही बने पार्टी कार्यालय में मौजूद रहेंगे। बता दें कि 19 जनवरी को ही प्रवर्तन निदेशालय ने रोहित पवार को नोटिस देकर 24 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में अधिकारियों ने 5 जनवरी को रोहित पवार के बरामती एग्रो समेत कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 

 वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को स्टेट बैंक गबन मामले में भी प्रवर्तन निदेशालय नोटिस जारी कर चुकी है। शरद पवार ने प्रवर्तन निदेशालय की नोटिस को सत्ता पक्ष के खिलाफ कर दिया था। उन्होंने ऐलान किया था कि वह खुद प्रवर्तन निदेशालय की ऑफिस जाएंगे और जांच में सहयोग देंगे। हालांकि शरद पवार के इस आक्रामक रुख के बाद ईडी ने नोटिस वापस ले लिया था। ईडी की टीम ने यह भी ऐलान किया था कि शरद पवार से पूछताछ की जरूरत नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़