गोडसे को देशभक्त बताने पर प्रज्ञा पर एक्शन, संसदीय कमेटी से किया गया बाहर
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी भाजपा, लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करती है, पार्टी ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करती। नड्डा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर संसद सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।
अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली प्रज्ञा ठाकुर का बड़बोलापन उन्हें भारी पड़ा है। नाथूराम गोडसे को लेकर उनके विवादित बयान के बाद बीजेपी ने उन पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रज्ञा को रक्षा मंत्रलाय की संसदीय कमेटी से बाहर किया गया है।
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी भाजपा, लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करती है, पार्टी ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करती। नड्डा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर संसद सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।
इसे भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने उठाई भोपाल गैस त्रासदी की बात
आज देश की संसद में खड़े होकर भाजपा की एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त बोल ही दिया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 27, 2019
अब प्रधानमंत्री जी (जिन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूम धाम से मनाई) से अनुरोध है कि दिल से बता दें कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं?
महात्मा गांधी अमर हैं।
निसंदेह नीतीश कुमार जी की कुख्यात अंतरात्मा आज तृप्त हो गयी होगी क्योंकि उनके पूजनीय परम सहयोगी राष्ट्रवादी दल की विख्यात सांसद ने वंदनीय बापू गांधी के हत्यारे देश के प्रथम आतंकवादी नाथूराम गोडसे को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में खड़े होकर सच्चा देशभक्त कहा है।#PragyaSinghThakur
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 27, 2019
अन्य न्यूज़