नाबालिग छात्रा को परेशान करने वाले पर पॉस्को एक्ट में कार्यवाही,आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

police takes out procession of accused
दिनेश शुक्ल । Jan 20 2021 10:03AM

छात्रा जब भी घर से बाहर निकलती तो वह उसका पीछा कर परेशान करता था और उसको पत्र लिखकर देता था। उसके साथ जबरदस्ती बात करने का प्रयास किया करता था। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई।

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के नागदा शहर में नाबालिग छात्रा को परेशान कर उसका पीछा करने वाले एक मनचले युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। पुलिस ने युवक अमन पुत्र आरिफ खान निवासी 56 ब्लॉक के खिलाफ भादवी की धारा 354 व पॉस्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बैतूल में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा के मुताबिक, अमन द्वारा क्षेत्र में रहने वाली एक 11 वर्षीय छात्रा को आए दिन परेशान करता था। छात्रा जब भी घर से बाहर निकलती तो वह उसका पीछा कर परेशान करता था और उसको पत्र लिखकर देता था। उसके साथ जबरदस्ती बात करने का प्रयास किया करता था। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने सोमवार काे उक्त धाराओं में प्रकरण किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और उसे घर से जुलूस निकालते हुए पैदल थाने तक लाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़