ABVP ने यादवपुर विश्वविद्यालय के चुनाव में पहली बार उतारे अपने उम्मीदवार

abvp-fielded-its-candidates-for-the-first-time-in-yadavpur-university-elections
[email protected] । Feb 7 2020 7:21PM

केंद्रीय पैनल में दो उपाध्यक्ष, दो महासचिव और चार सहायक महासचिव के पद हैं। अभाविप ने कक्षा प्रतिनिधि के पदों के लिए भी उम्मीदवार उतारे हैं।

कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुडी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) वाममोर्चा राजनीति के गढ़ यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के चुनाव में पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अभाविप के संयुक्त सचिव श्यामश्री कर्माकर ने बताया कि परिषद ने अभियांत्रिकी और कला संकाय के केंद्रीय पैनलों के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव नौ फरवरी को है।

इसे भी पढ़ें: संघ सामाजिक चुनौतियों और कुरीतियों का सामना करने के लिए तैयार करें सक्षम कार्यकर्ता: भागवत

केंद्रीय पैनल में दो उपाध्यक्ष, दो महासचिव और चार सहायक महासचिव के पद हैं। अभाविप ने कक्षा प्रतिनिधि के पदों के लिए भी उम्मीदवार उतारे हैं। दक्षिणपंथी संगठन और माकपा समर्थित एसएफआई कला संकाय की 40 सीटों के लिए एक दूसरे से संघर्ष कर रहे हैं। अभियांत्रिकी संकाय में भी इतनी ही सीटें हैं। अभाविप के कला विभाग इकाई के अध्यक्ष सुवादीप कर्माकर ने कहा, ‘‘यादवपुर विश्वविद्यालय का मतलब वामपंथी किला नहीं है। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शक्तियां उभर रही हैं और हमें अच्छा करने की आस है।’’ हालांकि स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चुनाव जीतने का विश्वास प्रकट किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़