राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान पर भड़के अबू आजमी, नफरत के पुजारियों की खत्म होनी चाहिए राजनीति

Abu Azmi
ANI
अंकित सिंह । Nov 7 2024 2:52PM

आपको बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अमरावती में एक रैली के दौरान मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का मुद्दा फिर उठाया। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का एक बयान सामने आया। अब राज ठाकरे के बयान पर पलटवार किया जा रहा है। राज ठाकरे के बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे सस्ती शोहरत पाने के लिए ऐसी बातें करते हैं, लोग इतने भोले नहीं हैं कि उनकी बातों में आ जाएं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन नफरत के पुजारियों की राजनीति खत्म हो जानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में राज ठाकरे ने उठाया लाउडस्पीकर का मुद्दा, बोले- अगर हम सत्ता में आए तो मस्जिदों से...

आपको बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अमरावती में एक रैली के दौरान मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का मुद्दा फिर उठाया। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम नेता महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के लिए वोट मांगने के लिए मस्जिदों से फतवा जारी कर रहे हैं। इसके बात उन्होंने कहा कि मुझे शक्ति दीजिए और मैं सुनिश्चित करूंगा कि महाराष्ट्र में किसी भी मस्जिद पर एक भी लाउडस्पीकर न हो।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election Manifesto: महायुति ने घोषणा पत्र जारी किया, बहनों को प्रति माह मिलेंगे 2100 रुपये

ठाकरे ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे के कार्यकाल के दौरान मस्जिद के लाउडस्पीकरों को जबरन हटा दिया था, जिसके कारण उनके समर्थकों के खिलाफ 17,000 मामले दर्ज किए गए थे। शरद पवार पर निशाना साधते हुए, ठाकरे ने उन्हें ओबीसी और मराठा समुदायों के बीच विवाद भड़काने का आरोप लगाते हुए 'संत शरदचंद्र पवार' कहा। ठाकरे ने सभी जिलों में शिवाजी महाराज के मंदिरों के लिए उद्धव ठाकरे के हालिया आह्वान पर निशाना साधते हुए पूछा, "क्या मूर्तियां पर्याप्त नहीं हैं कि हर जिले में मंदिर बनाने की जरूरत है?"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़