AAP ने Haryana के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, केजरीवाल के बाद उनकी पत्नि सुनीता का नाम

AAP
ANI
Ankit Singh । Sep 11 2024 6:28PM

सत्येंद्र जैन, आतिशी सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत का नाम शामिल है। इसके अलावा इमरान हुसैन, नरेश बालियान, हरभजन सिंह जैसे नाम भी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक को की सूची में दिखाई दे रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40-स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पहले और दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद मनीष सिसोदिया और भगवंत मान का नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में संजय सिंह, संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता, गोपाल राय,राघव चड्ढा का नाम मौजूद है। 

इसे भी पढ़ें: Haryana Aap List: 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, विनेश फोगाट के खिलाफ WWE रेसलर को टिकट

साथ ही साथ सत्येंद्र जैन, आतिशी सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत का नाम शामिल है। इसके अलावा इमरान हुसैन, नरेश बालियान, हरभजन सिंह जैसे नाम भी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक को की सूची में दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की और जुलाना विधानसभा सीट पर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई)की पूर्व पहलवान कविता दलाल को चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है। ‘आप’ के ये सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी तीन सूची जारी कर 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: Gandhari Announcement | 'गांधारी' में Taapsee Pannu निभाएंगी उग्र मां का किरदार, Kanika Dhillon के साथ छठी बार करेंगी काम

कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से यह सीट चर्चा का विषय बन गयी है। वहीं ‘आप’ प्रत्याशी कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। योगेश बैरागी (35) एक प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़