Delhi liquor scam case: आप नेता संजय सिंह ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए HC का किया रुख

Delhi liquor scam
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 13 2023 12:15PM

दिल्ली हाई कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई कर सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत ने संजय सिंह की ईडी हिरासत शुक्रवार, 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी।

2021-22 दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को बीते दिनों गिरफ्तार किया था। अब उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है। दिल्ली हाई कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई कर सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत ने संजय सिंह की ईडी हिरासत शुक्रवार, 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी और कहा था कि नए तथ्यों की खोज और संघीय एजेंसी द्वारा हाल ही में की गई तलाशी में ताजा डिजिटल सबूतों की बरामदगी के आधार पर रिमांड जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Elections: राजस्थान चुनाव लड़ने के लिए AAP पार्टी ने बनाई अक्रामक रणनीति, सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने मनी लॉन्ड्रिंग रोधी एजेंसी द्वारा दायर एक आवेदन पर आदेश पारित किया। न्यायाधीश ने कहा कि ईडी द्वारा दायर आवेदन में बताए गए तथ्य और जांच अधिकारी द्वारा अदालत के समक्ष पेश की गई केस फाइल से पता चलता है कि चल रही जांच के दौरान हाल ही में की गई तलाशी में कुछ नए तथ्यों की खोज और कुछ नए डिजिटल सबूतों की बरामदगी हुई है। आप नेता को कथित दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़