AAP का हरियाणा में ज्यादा कुछ है नहीं, बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना हमारा लक्ष्य, बोले दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारा लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस की सरकार बनाना है। आम आदमी पार्टी का हरियाणा में ज्यादा दखल नहीं है। कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं, आप उन्हें एक मंच पर देखेंगे और वे सभी प्रचार भी करेंगे।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोगों ने बदलाव का फैसला कर लिया है, हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने हरियाणा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। पार्टी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ रही है और चुनाव के बाद विधायकों की राय जानने के बाद हाईकमान फैसला लेता है। हमारा लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस की सरकार बनाना है। आम आदमी पार्टी का हरियाणा में ज्यादा दखल नहीं है। कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं, आप उन्हें एक मंच पर देखेंगे और वे सभी प्रचार भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Congress में पिता-पुत्र लड़ रहे, सुरजेवाला ने तो नए कपड़े सिला लिए, यमुनानगर की रैली में बोले शाह
आज अमित शाह ने हरिय़ाणा में दो रैलियों को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर लड़ाई चल रही है। सुरजेवाला ने तो नए कपड़े सिला लिए। यहां तो पिता-पुत्र भी लड़ाई कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे, भाजपा की सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र दे जाता है।
इसे भी पढ़ें: Haryana में कांग्रेस पर बरसे Amit Shah, हुड्डा साहब की सरकार में डीलरों और दामाद का था दबदबा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार जाने वाली है और अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले राज्य छोड़ देना चाहिए, अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सिरसा जिले की चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने नशे की समस्या पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आज हरियाणा में मादक पदार्थों के कारण पंजाब से ज्यादा मौतें हो रही हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार इस अभिशाप को खत्म करेगी। उन्होंने कानून व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा।
अन्य न्यूज़