दिल्ली सरकार को HC की फटकार, निजी प्रयोगशाला की जांच सुविधा की पूरी क्षमता का नहीं कर रही इस्तेमाल

delhi

दिल्ली सरकार ने मामले में दिए गए हलफनामे में कहा कि एक और सरकारी प्रयोगशाला तथा दो निजी प्रयोगशालाओं को शामिल किए जाने से रोजाना जांच की क्षमता बढ़कर 10,700 हो गयी है। हालांकि, वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में कहा गया कि एक दिन में 7,000 से ज्यादा जांच नहीं हुई।

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आप सरकार अधिकतम क्षमता के इस्तेमाल के लिए निजी प्रयोगशाला की जांच सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर रही है। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर मौजूद जांच के आंकड़े तथा अदालत के सामने रखे गए हलफनामे में दिए गए तथ्यों की तुलना करते हुए इस नतीजे पर पहुंची।

इसे भी पढ़ें: समीझा बैठक में बोले अमित शाह, कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली-NCR में अपनानी पड़ेगी साझा रणनीति

दिल्ली सरकार ने मामले में दिए गए हलफनामे में कहा कि एक और सरकारी प्रयोगशाला तथा दो निजी प्रयोगशालाओं को शामिल किए जाने से रोजाना जांच की क्षमता बढ़कर 10,700 हो गयी है। हालांकि, वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में कहा गया कि एक दिन में 7,000 से ज्यादा जांच नहीं हुई। अदालत मामले में 22 जून को सुनवाई करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़