दिल्ली चुनावों के मद्देनजर 15 से 20 जनवरी के बीच जारी होगा AAP का घोषणा पत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ''आप'' का घोषणा पत्र 15 से 20 जनवरी के बीच जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से दस्तावेज तैयार कराया जाएगा और दिल्ली को स्वच्छ रखने तथा यातायात की समस्या से निजात जैसे मुद्दों को घोषणापत्र में प्रमुख स्थान दिया जाएगा।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र 15 से 20 जनवरी के बीच जारी किया जाएगा। पश्चिमोत्तर दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में एक टाउन हाल बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों के सहयोग से दस्तावेज तैयार कराया जाएगा और दिल्ली को स्वच्छ रखने तथा यातायात की समस्या से निजात जैसे मुद्दों को घोषणापत्र में प्रमुख स्थान दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: चुनाव नतीजों के बाद रघुवर दास बोले- यह भाजपा की नहीं, मेरी हार है
उन्होंने कहा कि 15 से 20 जनवरी के बीच इसे (घोषणा पत्र) जारी किया जाएगा और पार्टी के साथ बातचीत के दौरान लोगों द्वारा उठाये गए मुद्दे इसमें शामिल किये जायेंगे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल होने की संभावना है।
आज दूसरी टाउनहॉल मीटिंग के माध्यम से दिल्ली की जनता से रूबरू हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी, यह अपने आप में ऐतिहासिक है कि कोई मुख्यमंत्री अपनी सरकार के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रहा है क्योंकि जनतंत्र में जनता ही मालिक है।#KejriwalKaTownhall pic.twitter.com/KhDUyhrAcA
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 27, 2019
अन्य न्यूज़