दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर BJP सरकार पर हमलावर AAP, मंत्री आशीष सूद का पलटवार

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा कि मार्च के महीने में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती की समस्या देखने को मिली। दिल्ली को पिछले 10 सालों से 24 घंटे बिजली मिल रही है। केंद्र सरकार के खुद के आंकड़े ये बताते हैं।
दिल्ली में बिजली आपूर्ति में व्यवधान को लेकर आम आदमी पार्टी रेखा गुप्ता की सरकार पर हमलावर हो गई है। आप नेताओं ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बिजली कटौती के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा कि मार्च के महीने में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती की समस्या देखने को मिली। दिल्ली को पिछले 10 सालों से 24 घंटे बिजली मिल रही है। केंद्र सरकार के खुद के आंकड़े ये बताते हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाब के मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठे किसान, सरवन सिंह पंधेर बोले- भाजपा और आप में कोई फर्क नहीं
आप बनाम बीजेपी
पूर्व सीएम ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इतनी निकम्मी है कि उसे सत्ता में आए अभी एक महीना ही हुआ है और इतने समय में उसने दिल्ली की अच्छी खासी बिजली व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। आज हम इस मुद्दे को दिल्ली विधानसभा में उठाएंगे। हालांकि, दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने आप पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी शहर के लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले साल 1 घंटे या उससे ज़्यादा समय के 21,597 बिजली कट लगे... यानी हर दिन औसतन 59 बार बिजली कटती है। यह आपके झूठे बिजली मॉडल की असली सच्चाई है।"
विरोध प्रदर्शन
बिजली आपूर्ति में व्यवधान की शिकायत कई निवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर किए जाने के बाद बिजली कटौती की समस्या ने तूल पकड़ लिया। आउटर रिंग रोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी के जगतपुर गांव के निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया और बिजली कटौती के तत्काल समाधान की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रदर्शन के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें: फरिश्ते योजना हुई खत्म! AAP ने दिल्ली सरकार पर अमानवीय होने का लगाया आरोप, भाजपा का पलटवार- केजरीवाज की योजनाएं 'घोटाले का रास्ता' थी
केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "बड़ी मुश्किल से हमने दिल्ली में बिजली व्यवस्था खड़ी की थी...बहुत मेहनत की थी। और हम रोज इस पर नजर रखते थे। 10 साल तक कहीं भी बिजली कटौती नहीं हुई। इन लोगों ने डेढ़ महीने में ही बिजली की स्थिति खराब कर दी है।" आप नेता आतिशी और मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा आने वाले महीनों में तापमान बढ़ने के साथ आसन्न संकट की चेतावनी दी।
अन्य न्यूज़