AAP की अपील, CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को न दें हिंदू-मुस्लिम रंग
पार्टी ने कहा कि केरल से लेकर पश्चिम बंगाल तक, हर कोई इसके खिलाफ है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत में रहने वाले सभी लोगों से जुड़ा हुआ है।
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भाजपा से आग्रह किया कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हालिया विरोध प्रदर्शनों को ‘‘हिंदू-मुस्लिम’’ रंग न दें। पार्टी ने कहा कि केरल से लेकर पश्चिम बंगाल तक, हर कोई इसके खिलाफ है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत में रहने वाले सभी लोगों से जुड़ा हुआ है।
मेरी सभी दिल्लीवासियो से अपील है कि शांति बनाए रखें। एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा। अपनी बात शांति से कहनी है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 17, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को इस मामले को हिंदू-मुस्लिम रंग नहीं देना चाहिए। आप और अन्य दल सीएए के खिलाफ हैं क्योंकि यह बी आर अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है। यह मामला सिर्फ मुसलमानों का नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति का है जो काम करने के लिए बाहर जाता है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक, हर कोई नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहा है।’’
अन्य न्यूज़