Semi Conductor Project: आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र से उद्योगों को गुजरात ले जाने का लगाया आरोप

Aaditya Thackeray
creative common
अभिनय आकाश । Sep 13 2022 6:54PM

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि वेदांता ग्रुप के फैसले से वह हैरान हैं। आदित्य ठाकरे ने वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया है।

बीजेपी पर जहां महाराष्ट्र से गुजरात में उद्योगों को स्थानांतरित करने का आरोप लगाया जा रहा है, वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने अपने दावे के जरिये इसको और हवा दी है।आदित्य ठाकरे ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान पूरा हुआ सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट गुजरात चला गया है। वेदांत-फॉक्सकॉन (वेदांत फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर) ने गुजरात में सेमीकंडक्टर परियोजना शुरू करने की घोषणा की थी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि वो इस घोषणा से स्तब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में राजमार्ग पर कार में लगी आग, मदद के लिए रुके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे

सेमीकंडक्टर सुविधा के लिए वेदांत-फॉक्सकॉन के गुजरात के साथ समझौता ज्ञापन पर  ठाकरे ने कहा कि इस परियोजना को महा में लाने के लिए उद्योग मंत्री, एमआईडीसी और मैंने बैठकें कीं। हालांकि, मैं उद्योग और कंपनी के अच्छे होने की कामना करता हूं। इसकी सफलता से भारत के लिए एक नए क्षितिज के द्वार खुलेंगे। एमवीए के तहत, हमारा प्रयास अन्य राज्यों की तरह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र को भारत की प्रगति में अग्रणी राज्य योगदानकर्ता बनाना था।

इसे भी पढ़ें: एक अनार सौ बीमार, विपक्षी एकता पर अनुराग ठाकुर का तंज, विपक्षी सरकार का सिर्फ म्युजिकल चेयर बनकर रहने का सपना

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि वेदांता ग्रुप के फैसले से वह हैरान हैं। आदित्य ठाकरे ने वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजना शुरू हो रही है। हालांकि, एक झटका लगा है क्योंकि यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से बाहर चला गया है। महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान, मैंने इस परियोजना को महाराष्ट्र में लाने के लिए उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के साथ बैठकें कीं। महाराष्ट्र में इस प्रोजेक्ट को शुरू करने को लेकर सब कुछ फाइनल हो गया था। यदि यह परियोजना राज्य में आती तो नई सरकार इसका श्रेय नहीं ले पाती। आदित्य ने आलोचना की कि यह नई सरकार उनके राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने की प्रतिबद्धता नहीं दिखाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़