दिल्ली सरकार के अस्पताल की बदहाली को लेकर शख्स ने दिखाया आईना, केजरीवाल ने दिया ऐसा रिएक्शन

Kejriwal
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 15 2023 4:23PM

दिल्ली के अस्पताल, तस्वीर सबसे बड़े जीटीबी अस्पताल की है जहां मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को उनके मुँह के ऊपर कपड़े बांधकर शौचालय से गुजरना पड़ता है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था शून्य है।

शिकायतकर्ता द्वारा साझा की गई तस्वीर में एक व्यक्ति ने पोस्ट किया कि दिल्ली के अस्पताल बदबूदार और 'गंदगी से भरे' हैं और उनके शौचालयों में गंदगी भरी हुई है। शिकायतकर्ता द्वारा साझा की गई तस्वीर में अस्पताल गंदगी में डूबा हुआ है, फर्श गंदे हैं और दीवारें धूल से सनी हुई हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए यूजर ने कहा कि शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं, ऐसे हैं दिल्ली के अस्पताल, तस्वीर सबसे बड़े जीटीबी अस्पताल की है जहां मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को उनके मुँह के ऊपर कपड़े बांधकर शौचालय से गुजरना पड़ता है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था शून्य है।

इसे भी पढ़ें: आप मुख्य सूत्रधार, जल्द तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनेंगे, केजरीवाल को कॉनमैन सुकेश ने लिखी चिट्ठी

यूजर ने पोस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी टैग किया। हालाँकि, उपयोगकर्ता की पोस्ट पर किसी का ध्यान नहीं गया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल का दौरा करने और सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है। केजरीवाल ने एक्स पर जवाब देते हुए लिखा कि मैंने स्वास्थ्य मंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज अस्पताल का दौरा करने और सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर CM और LG आमने-सामने! सबसे बड़े अफसर को हटाने की मांग, केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजी रिपोर्ट

सितंबर में सिविल लाइंस में अरुणा आसफ अली अस्पताल में एक नए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) ब्लॉक के उद्घाटन को संबोधित करते हुए, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार का लक्ष्य राजधानी में 11 नए अस्पतालों के निर्माण के साथ अपने स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़