त्रिपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या की

murder
प्रतिरूप फोटो
creative common

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति अपने दो बेटों के साथ मधुपुर में रह रहा था जबकि उसकी पत्नी पिछले डेढ़ साल से पश्चिमी त्रिपुरा जिले के नेताजीनगर में अपनी मां के साथ रह रही थी।

पश्चिम त्रिपुरा जिले में एक व्यक्ति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपनी पत्नी और अपनी सास की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति एक साल से अधिक समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। इसने बताया कि सिपाहीजाला जिले के मधुपुर निवासी 51 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति अपने दो बेटों के साथ मधुपुर में रह रहा था जबकि उसकी पत्नी पिछले डेढ़ साल से पश्चिमी त्रिपुरा जिले के नेताजीनगर में अपनी मां के साथ रह रही थी।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी ने उसके खिलाफ तलाक का मामला दायर किया हुआ था। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘रविवार को उसकी पत्नी ने दुर्गा पूजा के दौरान अपने दो पुरुष मित्रों के साथ खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थीं। तस्वीरें देखकर पति आगबबूला हो गया और उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मां-बेटी घर लौट रही थीं तो आरोपियों ने उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को खून से लथपथ पाया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़