नाबालिग से बलात्कार एवं उसे गर्भवती करने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति धरा गया

raping and impregnating a minor
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि एक मई को यह मामला तब सामने आया जब इस लड़की की मां उसे जांच के लिए अस्पताल ले गयी और वहां उसे पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है। उन्होंने बताया कि सफदरजंग अस्पताल से ऐसी सूचना मिलने के बाद दिल्ली छावनी थाने के पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने लड़की की मां का बयान दर्ज किया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 साल की एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर बिहार में नेपाल की सीमा के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) रोहित मीणा ने बताया कि एक मई को यह मामला तब सामने आया जब इस लड़की की मां उसे जांच के लिए अस्पताल ले गयी और वहां उसे पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है। उन्होंने बताया कि सफदरजंग अस्पताल से ऐसी सूचना मिलने के बाद दिल्ली छावनी थाने के पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने लड़की की मां का बयान दर्ज किया। 

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि चूंकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए वह आरोपी के नाम के सिवा उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पायी। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार के लोग भी आरोपी का ब्योरा नहीं दे पाये क्योंकि उनके पास उसका मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी नहीं थी। मीणा के मुताबिक तब पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और उसे पता चला कि आरोपी नेपाल में छुपा है। उनके अनुसार तब पुलिस ने जाल बिछाया और उसे संपत्ति संबंधी किसी काम के बहाने बुलाया। 

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘जब आरोपी सीमा पर पहुंचा तब पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और वे फिर उसे लेकर दिल्ली आ गये।’’ पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 376 (बलात्कार) एवं बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़