उत्तर प्रदेश में छह साल के बच्चे को उठा कर ले गया तेंदुआ, मौत

leopard
प्रतिरूप फोटो
ANI

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात अभयारण्य के धर्मापुर रेंज के जलिहा टेपरा गांव में घर की छत पर वाहिद (6) मच्छरदानी के भीतर सो रहा था। उन्होंने बताया कि इसी बीच रात करीब 1.30 बजे घर के छप्पर से होते हुए एक तेंदुआ छत पर पहुंच गया और मच्छरदानी में से बालक को उठा ले गया।

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के धर्मापुर रेंज में घर की छत पर सोए छह साल के बालक की तेंदुए के हमले से मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात अभयारण्य के धर्मापुर रेंज के जलिहा टेपरा गांव में घर की छत पर वाहिद (6) मच्छरदानी के भीतर सो रहा था। उन्होंने बताया कि इसी बीच रात करीब 1.30 बजे घर के छप्पर से होते हुए एक तेंदुआ छत पर पहुंच गया और मच्छरदानी में से बालक को उठा ले गया। 

उन्होंने बताया कि गांव के लोग शोर मचाकर तेंदुए के पीछे भागे तो भीड़ के दबाव में तेंदुआ लहूलुहान बच्चे को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। धर्मापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई फारेस्ट गार्ड ने एक निजी वाहन से बच्चे को पास के मिहींपुरवा स्थित सरकारी अस्पताल भेजा, लेकिन गंभीर रूप से घायल बच्चे को बचाया नहीं जा सका। 

इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराये जाने चाहिए : शिक्षा मंत्रालय

श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह उपजिलाधिकारी संजय कुमार एवं वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिवार को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी गई है। शासन से अनुमन्य पांच लाख की सहायता दिलाने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व इसी गांव से तेंदुआ एक बच्‍ची को उठा ले गया था। बच्ची को बचाया नहीं जा सका था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़