मुंबई में बड़ा हादसा, फुटओवर ब्रिज गिरने से 5 लोगों की मौत, 36 घायल
मुंबई के व्यस्ततम सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पास पैदल पार पुल गिर गया है। मुंबई आपदा प्रकोष्ठ के सूत्रों ने बताया कि पुल ढहने से कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है। अबतक 34 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
दक्षिण मुंबई में बृहस्पतिवार शाम एक रेलवे स्टेशन के पास पैदल पार पुल गिरने से कम से कम 36 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह पुल भीड़-भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन को आजाद मैदान पुलिस थाना से जोड़ता था। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सूत्रों ने बताया कि कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है। दो महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
#UPDATE: Death toll rises to 3 in the Mumbai bridge collapse incident where a portion of foot over bridge near CSMT railway station collapsed. 34 people are injured in the incident. The death toll is likely to rise. pic.twitter.com/UTYVwyKY7f
— ANI (@ANI) March 14, 2019
मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सीएसटी के प्लेटफॉर्म संख्या एक के ऊत्तरी छोर को टाइम्स ऑफ इंडिया इमारत के पास बीटी लेन से जोड़ने वाला पैदल पार पुल ढह गया है। यातायात प्रभावित हो गया है। यात्री अन्य मार्गों का इस्तेमाल करें। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।” मौके पर NDRF की टीम पहुंच चुकी है और राहत और बचाव कार्य जोरो पर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
#WATCH Mumbai: A foot over bridge near Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) railway station has collapsed. Multiple injuries have been reported. pic.twitter.com/r43zS5eA0l
— ANI (@ANI) March 14, 2019
अन्य न्यूज़