Faridabad में बदमाशों ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को अगवा कर बुरी तरह से पीटा

Police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बल्लभगढ़ के सदर थाने के प्रभारी प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय भारत का आरोपी सागर से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था तथा पुरानी रंजिश के चलते आज भारत पर हमला हुआ।

हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ बदमाशों ने 12 वीं कक्षा के एक छात्र को कथित रूप से अगवा कर बुरी तरह से पीटा। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश छात्र किशोर भारत को लहूलुहान हालत में पहलादपुर मोड़ के पास कच्चे रास्ते पर फेंक कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बल्लभगढ़ के सदर थाने के प्रभारी प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय भारत का आरोपी सागर से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था तथा पुरानी रंजिश के चलते आज भारत पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि इस बाबत उसकी मां ने शिकायत की है और घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़