भाजपा ने CAA-NRC का मुद्दा उठाया, महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

devendra fadnavis

महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को उस समय हंगामा शुरू हो गया जब भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने गृह विभाग की बजट मांगों पर चर्चा के दौरान सीएए और एनआरसी के मुद्दे उठाए। फड़णवीस ने कहा कि सीएए भारतीय नागरिकों की नागरिकता नहीं छीनता है।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को उस समय हंगामा शुरू हो गया जब भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने गृह विभाग की बजट मांगों पर चर्चा के दौरान सीएए और एनआरसी के मुद्दे उठाए। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले दोनों पक्षों के सदस्य आसन के समीप आ गए और एक-दूसरे पर आरोप लगाए। अपने भाषण में विपक्ष के नेता फड़णवीस ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) भारतीय नागरिकों की नागरिकता नहीं छीनता है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता बोले- पार्टी ने शिवसेना को धोखा दिया, वह एक गलती थी

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सीएए के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने पहले ही कह दिया है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू नहीं की जा रही है।’’ हालांकि, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने फड़णवीस से केवल गृह विभाग की बजट संबंधी मांगों पर ही बोलने के लिए कहा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि फड़णवीस ने नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान कहा था कि केंद्र के अधिकार क्षेत्र के मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए।उन्होंने पूछा, ‘‘फिर वह केंद्रीय कानून के बारे में यहां क्यों बात कर रहे हैं?’’ भाजपा के सुधीर मुंगतीवार ने कहा कि फड़णवीस ने कुछ भी गलत नहीं कहा है।

इसे भी देखें: पूरे देश में लागू होगा NRC तो क्या होगा असर

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़