कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 911 नए मामले, 11 लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2020 9:04AM
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,062 तक पहुंच गई।
बेंगलुरु। कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 911 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 9,16,256 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,062 तक पहुंच गई।
संक्रमण मुक्त होने के बाद रविवार को 1,214 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही 8,91,095 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, ब्रिटेन से कर्नाटक आए 1,587 यात्रियों के नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 26 में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 297 नतीजों का इंतजार है। राज्य में फिलहाल 13,080 मरीज उपचाराधीन हैं।Karnataka reported 911 new #COVID19 cases, 1,214 discharges and 11 death today.
— ANI (@ANI) December 27, 2020
Total cases: 9,16,256
Total discharges: 8,91,095
Death toll: 12,062
Active cases: 13,080 pic.twitter.com/dprPdFHBau
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़