सुरक्षाबलों ने इस साल 88 आतंकियों का किया खात्मा, 280 अन्य को जिंदा पकड़ा: दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में छह शीर्ष कमांडर समेत 22 आतंकवादी मारे गए, जोकि पाकिस्तान और इसकी एजेंसियों के लिए करारा झटका है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में इस वर्ष अब तक कई शीर्ष कमांडर समेत 88 आंतकवादी मार गिराए गए और 280 अन्य गिरफ्तार किए गए। सिंह ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में छह शीर्ष कमांडर समेत 22 आतंकवादी मारे गए, जोकि पाकिस्तान और इसकी एजेंसियों के लिए करारा झटका है क्योंकि वे सीमा पार से बड़ी संख्या में आंतकवादियों को भेजकर हिंसा में बढ़ावा देने का कोई अवसर नहीं छोड़ता है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, चार आतंकवादियों को किया ढेर
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए हमारी रणनीति दोतरफा है, जिसमें नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ को नाकाम करना और उन लोगों से निपटना जो भीतरी इलाकों में सक्रिय हैं, इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को आंतकी संगठनों में शामिल होने से रोकना है। शुक्र है कि हम इस प्रयास में काफी हद तक सफल हैं।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आकंतियों की बीच मुठभेड़ में पांचआतंकवादी ढेर
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले 24 घंटे में एक के बाद एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकवादी को मार गिराने के कामयाब अभियान का हवाला देते हुए पुलिस प्रमुख ने कहा कि सुरक्षा बलों का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर से आंतकवाद का सफाया करना है। उन्होंने कहा कि चेनाब घाटी के रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिला एक बार फिर लगभग आतंकवाद मुक्त हो गए हैं।
22 terrorists killed in last two weeks;Great synergy among forces thwarting wicked actions of Pakistan: DGP, J&K Sh Dilbag Singh
— J&K Police (@JmuKmrPolice) June 8, 2020
Compliments Police,army & CRPF for successful operations with least collateral damages in most of them. pic.twitter.com/DBCI77nxPF
अन्य न्यूज़