पुणे में कोरोना वायरस के 833 नये मामले सामने आये, संक्रमितों आंकड़ा 21,690 पहुंच गया

pune

मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे में सोमवार को कोविड-19 के 1,561 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 31,850 पहुंच गया।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 833 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों आंकड़ा 21,690 पहुंच गया जबकि संक्रमण से 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले में अब तक कुल 732 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे में सोमवार को कोविड-19 के 1,561 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 31,850 पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शरद पवार के काफिले का वाहन पलटा, एक पुलिसकर्मी घायल

इसके अलावा जिले में 36 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,019 हो गई। अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में कोविड-19 के 246 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,283 हो गई जबकि मौत के 10 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 257 हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़