शिमला में आयोजित किया जायेगा 82वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन-- विपिन सिंह परमार

Vipin Singh Parmar

विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के चेयरमैन एवं लोक सभा के माननीय अध्यक्ष ओम बिड़ला से लोक सभा सचिवालय नई दिल्ली में मुलाकात की तथा उन्हें आयोजन से सम्बन्धित किये जा रहे प्रबन्धों बारे अवगत करवाया। गौरतलब है कि ओम बिड़ला 17 नवम्बर 2021 को 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे।

 शिमला ।   हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा है कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का शताब्दी वर्ष समारोह 16 से 19 नवम्बरए 2021 तक शिमला में  आयोजित किया जायेगा। परमार ने कहा कि शताब्दी वर्ष में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का यह 82वां सम्मेलन होगा जबकि सचिवों का 58वां सम्मेलन होगा ।

 

इसे भी पढ़ें: फतेहपुर उप-चुनाव में 85686 सामान्य मतदाताओं के अतिरिक्त 1536 सर्विस वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

 

 परमार ने कहा कि आरम्भ में यह समारोह धर्मशाला में आयोजित किया जाना था ए लेकिन अखिल भारतीय  पीठासीन अधिकारी का पहला सम्मेलन 15 से 17 सितम्बरए 1921 को शिमला में आयोजित किया गया था इसी के चलते उसे सुस्मरण करते हुए इसका आयोजन अब शिमला में किया जा रहा है। श्री परमार ने कहा कि इस समारोह में राज्य सभा के उप.सभापतिए सभी राज्यों की विधान सभाओं , विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी ,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा प्रधान सचिव भी भाग लेंगे। परमार ने कहा कि सचिवों का 16 नवम्बर 2021 तथा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 17 तथा 18 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।

         

इसे भी पढ़ें: 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगिता की अंतिम दिन की स्पर्धाआंे में खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस सिलसिले में विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के चेयरमैन एवं लोक सभा के माननीय अध्यक्ष  ओम बिड़ला से लोक सभा सचिवालय नई दिल्ली में मुलाकात की तथा उन्हें आयोजन से सम्बन्धित किये जा रहे प्रबन्धों बारे अवगत  करवाया। गौरतलब है कि ओम बिड़ला 17 नवम्बर 2021  को 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारम्भ  करेंगे। इस समारोह में राज्य सभा के उप.सभापति, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर, मन्त्री परिषद के सभी सम्माननीय सदस्यगण, गणमान्य व्यक्ति , लोक सभा तथा राज्य सभा के महासचिव, हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव तथा पुलिस प्रमुख हिमाचल प्रदेश भी मौजूद रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़