केरल में कोरोना वायरस के 82 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1494 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 3 2020 9:23PM
कल राज्य में 86 मामले सामने आए थे। कोविड-19 स्थिति को लेकर आयोजित एक मूल्यांकन बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि नए संक्रमितों में से, 53 लोग विदेश से और 19 लोग अन्य राज्यों से आए हुए हैं, विजयन ने कहा कि वर्तमान में 832 लोग उपचाराधीन हैं।
तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को 82 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिसमें एक डॉक्टर और चार स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। इन्हें मिला कर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,494 तक पहुंच गई, जबकि 1.6 लाख से अधिक लोग निगरानी में हैं। केरल में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कल राज्य में 86 मामले सामने आए थे। कोविड-19 स्थिति को लेकर आयोजित एक मूल्यांकन बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि नए संक्रमितों में से, 53 लोग विदेश से और 19 लोग अन्य राज्यों से आए हुए हैं, विजयन ने कहा कि वर्तमान में 832 लोग उपचाराधीन हैं।
24 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। नये मामलों का विवरण देते हुए विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में 14, मलप्पुरम में 11, इडुक्की में नौ, कोट्टायम में आठ, अलप्पुझा में सात, कोझीकोड में सात, पलक्कड़, कोल्लम, एर्नाकुलम में पांच-पांच, त्रिशूर में चार, कासरगोड में तीन, कन्नूर में दो और पथनमथिट्टा में दो मामले सामने आए हैं। राज्य में 128 हॉट स्पॉट हैं।आज राज्य में 82 नए #COVID19 मामले सामने आए जिनमें से 53 विदेश से और 19 अन्य राज्यों से लौटे थे। वर्तमान में राज्य में 1494 मामलों में से 632 मामले सक्रिय हैं: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन pic.twitter.com/MRgPAVcl78
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़