तेलंगाना में कोरोना के 7994 नए मामले, मिजोरम में 139 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
तेलंगाना सरकार द्वारा 28 अप्रैल रात आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे अधिक 1630 नए मामले आए हैं। इसके अलावा मेढचल-मलकाजगिरि और रंगारेड्डी में क्रमश: 615 और 558 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के 1 दिन में 3.79 लाख मामले, एक्टिव केस 31 लाख के करीब
सरकरी बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 4009 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 3,49,692 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 76,060 है। तेलंगाना में बुधवार को करीब 80 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। एक अन्य विज्ञप्ति में तेलंगाना सरकार ने बताया कि 28 अप्रैल तक राज्य में 39.57 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 5.78 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। वहीं, पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में संक्रमण के 139 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5880 हो गयी है।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक नये मामले, 98 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइजोल में 99, लोंगतलाई में 17, सेरछिप में 10 और कोलासिब में सात मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। मिजोरम में 1075 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 4,792 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से कुल 13 लोगों की मौत हुई है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजवमी ने बताया कि राज्य में 1,95,201 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है। इनमें से 45,251 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
अन्य न्यूज़