वाराणसी में 75वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

75th Independence Day
आरती पांडेय । Aug 15 2021 5:51PM

आज वाराणसी में आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर ध्वजारोहण किया।

आज हम आजादी का 75 वा वर्षगांठ मना रहे हैं। यह हमारे लिए आजादी का अमृत महोत्सव है। वाराणसी में आज आजादी महोत्सव का धूमधाम दिख रहा है। जिला अधिकारी ने कहा की आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है, इसे हमें सहेज के रखना चाहिए।  साथ ही डीजल रेल कारखाने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं महर्षि अरबिंदो, जिन्हें हर साल लाल किले से पीएम मोदी देते हैं श्रद्धांजलि

आज वाराणसी में आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर संबोधन में उन्होंने कहा कि हमको आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है, इसलिए हमें इसको बचा कर रखना है। आजादी के समय विभिन्न देशों ने यह कहा था कि या आजादी कुछ ही समय रहेगी और इस देश के टुकड़े हो जाएंगे लेकिन हम मजबूती के साथ खड़े रहकर देश दुनिया में तरक्की कर रहे हैं। यह हमारी एकता और अखंडता के कारण ही तो है। कोविड-19 महामारी को भी हमने परास्त किया है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पौधरोपण किया। ध्वजारोहण के समय वाराणसी के समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

इसी क्रम में  बनारस डीजल रेल इंजन कारखाना परिसर में महाप्रबंधक अंजनी गोयल द्वारा ध्वजारोहण कर  परेड ने सलामी दी। अंजनी गोयल ने कहा कि आज का दिन सभी को आजादी का महत्व बताने वाला है, इसके साथ ही कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है कि देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना काल में अपने जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़