सशस्त्र बलों में 2029-30 तक 75 फीसदी देशी तकनीक का इस्तेमाल होगा: राजनाथ
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के उत्पादों की प्रदर्शनी के बाद सिंह ने यहां कहा, ‘‘2029- 30 तक देशी तकनीक का इस्तेमाल करीब 75 फीसदी हो जाएगा।
बेंगलुरू। स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस को उड़ाने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सशस्त्र बलों में 2029- 30 तक 75 फीसदी देशी तकनीक का इस्तेमाल होगा। सिंह ने बृहस्पतिवार की सुबह बेंगलुरू में एचएएल हवाई अड्डे से तेजस लड़ाकू विमान को उड़ाया। इसके साथ ही सिंह पहले रक्षा मंत्री बन गए हैं जिन्होंने देश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान को उड़ाया है।
Raksha Mantri attended the Special Session of the ‘Engineers Conclave 2019’ at Bengaluru today. pic.twitter.com/csJabgM1Hu
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 19, 2019
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के उत्पादों की प्रदर्शनी के बाद सिंह ने यहां कहा, ‘‘2029- 30 तक देशी तकनीक का इस्तेमाल करीब 75 फीसदी हो जाएगा। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि हम इस तरह से देशी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह दिन दूर नहीं जब हम अपने देश में ही सौ फीसदी सामान बनाएंगे।’ डीआरडीओ की प्रदर्शनी में मंत्री ने कहा, ‘‘आज मैंने जो देखा है और मैंने जो सुना है, उस आधार पर मैं कहना चाहता हूं कि पूरे देश को आप पर गर्व है।’’
इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ न केवल भारत में विश्वसनीय संगठन है बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हथियार, गोला-बारूद भारत में ही बनाए जा रहे हैं... हम धीरे- धीरे इस तरह से क्षमता निर्माण कर रहे हैं।’’ सिंह ने कहा कि हमारी निर्यात क्षमता भी बढ़ रही है।
अन्य न्यूज़