तेलंगाना में कोरोना वायरस के 7,432 नए मामले, 33 संक्रमितों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 24 2021 12:31PM
एक सरकारी बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई। इसमें 23 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकड़े दिए गए हैं। राज्य में संक्रमण के कुल 3,87,106 मामले हैं वहीं 2,157 मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3,26,997 हो गई है।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के एक दिन में 7,432 नए मामले सामने आए तथा 33 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 3.87 लाख से अधिक हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 1,961 हो गयी है। एक सरकारी बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई। इसमें 23 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकड़े दिए गए हैं। राज्य में संक्रमण के कुल 3,87,106 मामले हैं वहीं 2,157 मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3,26,997 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: अगर कोई ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकता है तो हम उसे नहीं बख्शेंगे: दिल्ली उच्च न्यायालय
राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 58,148 है। अब तक यहां 1.23 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 1.03 लाख से अधिक नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। एक अन्य विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 33.38 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 4.66 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़