मध्य प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 7,359 नए मामले, छह की मौत

corona virus

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,359 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,359 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,438 और भोपाल में 1,112 नए मामले सामने आये हैं।

इसे भी पढ़ें: परमबीर सिंह ने ED से कहा, वाजे को पुलिस सेवा में बहाल करने के लिए देशमुख ने दबाव डाला था

ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 53,951 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 9,696 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,16,522 लोग मात दे चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को 3,19,972 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,00,67,207 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़