बीएसएफ, आईटीबीपी भर्ती परीक्षा में जालसाजी के 7 आरोपी गिरफ्तार

[email protected] । May 13 2016 2:38PM

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की भर्ती परीक्षा में जालसाजी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लखनऊ। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की भर्ती परीक्षा में जालसाजी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ की 122वीं वाहिनी के उप सेनानायक जयकरन सिंह ने बताया कि बल की भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को शारीरिक परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों के नाम पते की लिखावट लिखित इम्तेहान में कापियों पर दर्ज लिखावट से मेल नहीं खाने पर उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी थाने में कुछ अभ्यर्थियों के खिलाफ तहरीर दी थी।

उन्होंने बताया कि जांच में यह शक पुख्ता होने पर बृजेश कुमार, दीनानाथ पटेल, सुरजीत कुमार और निरंजन कुमार नामक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, बरेली के पुलिस उपाधीक्षक (नगर) समीर सौरभ ने बताया कि जिले में जारी आईटीबीपी भर्ती की कवायद के दौरान लिखावट मेल नहीं खाने पर सचिन, नकुल तथा रामकुमार नामक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी जिले में आईटीबीपी और बीएसएफ की परीक्षा में गड़बड़ी करने पर आठ जालसाजों को हाल में गिरफ्तार किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़