बिहार में कोरोना वायरस से 68 और की मौत, 12795 नए मामले आये सामने
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 23, मुजफ्फरपुर में नौ, नालंदा में सात, भागलपुर में चार, दरभंगा में तीन, औरंगाबाद, गया, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, बांका, जहानाबाद, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा, सारण, सीतामढ़ी एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को बढकर 2155 हो गयी।
बिहार में शनिवार अपराहन चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 12795 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 1848 मामले हैं। अररिया में 111, अरवल में 132, औरंगाबाद में 682, बांका में 126, गूसराय में 525, भागलपुर में 681, भोजपुर में 140, बक्सर में 165, दरभंगा में 150, पूर्वी चंपारण में 266, गया में 1340, गोपालगंज में 63, जमुई में 177, जहानाबाद में 373, कैमूर में 109, कटिहार में 143, खगड़िया में 221, किशनगंज में 112, लखीसराय में 150, मधेपुरा में 207, मधुबनी में 314, मुंगेर में 250, मुजफ्फरपुर में 472, नालंदा में 226, नवादा में 222, पूर्णिया में 397, रोहतास में 229, सहरसा में 252, समस्तीपुर में 438, सारण में 707, शिवहर में 62, सीतामढ़ी में 134, सिवान में 270, सुपौल में 286, वैशाली में 384 तथा पश्चिम चंपारण में 347 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए।#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 25, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,00491🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 314286 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 87,154 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 77.87 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/gM16C9uBta
इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय का दावा, बंगाल चुनाव हार चुकी हैं ममता बनर्जी
अबतक बिहार में संक्रमितों की संख्या 403596 पहुंच गयी है। उनमें 314986 मरीज ठीक हुए। उनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 7533 मरीज शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 100491 नमूनों की जांच की गयी। अबतक प्रदेश में 25953065 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में वर्तमान में कोविड 19 के 87154 मरीज उपचाररत हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर77.87 प्रतिशत है। बिहार में शनिवार को 45 वर्ष से उपर के 53311 लोगों ने कोविड -19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 6618029 लोग टीका ले चुके हैं।
अन्य न्यूज़