उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 4 2020 7:21PM
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 618 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76893 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 239 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 93, हरिद्वार में 48, पिथौरागढ में 33, चमोली में 40 मरीज मिले।
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 618 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि 10 अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 618 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76893 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 239 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 93, हरिद्वार में 48, पिथौरागढ में 33, चमोली में 40 मरीज मिले।
इसमें कहा गया है कि बुधवार को प्रदेश में 10 और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद प्रदेश में महामारी से अब तक 1273 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में बुधवार को 560 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। अब तक कुल 69831 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4994 है। प्रदेश में कोविड-19 के 795 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।Uttarakhand reported 618 new #COVID19 cases, 560 recoveries, and 10 deaths today, says State Health Department
— ANI (@ANI) December 4, 2020
Total cases: 76,893
Total recoveries: 69,831
Active cases: 4,994
Death toll: 1,273 pic.twitter.com/A5JfS0RE44
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़