Maharashtra में कोविड-19 के 569 नए मामले आए, दो और मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 6 2023 9:52AM
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान आए 569 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 81,46,870 हो गई है।
मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,451 हो गई है जबकि बुधवार को 569 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए 711 मामलों से कम है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान आए 569 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 81,46,870 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu में तालाब में अनुष्ठान के दौरान पांच युवक डूबे
गौरतलब है कि मंगलवार को कोविड-19 के 711 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान मुंबई में 211 मामले आए हैं। राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3874 है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़