गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 563 नए मामले, 21 रोगियों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 22 2020 9:39PM
विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के जो 563 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 314 लोग अहमदाबाद में संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19,151 हो गई।
अहमदाबाद। गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 563 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,880 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 21 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 1,685 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 560 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके कुल लोगों की संख्या 19,917 हो गई है। राज्य में अब भी 6,287 रोगी हैं। इनमें से 67 रोगियों की हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के जो 563 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 314 लोग अहमदाबाद में संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19,151 हो गई। इसके अलावा, गुजरात में जिन 21 लोगों की और मौत हुई है, उनमें से 16 की जान अहमदाबाद में गई है। जिले में अब मृतकों की संख्या 1,348 हो गई है। अहमदाबाद में 401 और लोगों के ठीक होने के बाद, स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 14,013 हो गई है।With 563 new cases of coronavirus, Gujarat's tally goes up to 27,880; toll rises to 1,685 as 21 more die: Health official
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़