सहारनपुर में तबलीगी जमात से जुडे 54 विदेशी नागरिक जेल भेजे गए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 21 2020 6:12PM
भटनागर ने बताया कि ये लोग पर्यटन वीजा पर भारत आये थे लेकिन ये यहां धार्मिक प्रचार प्रसार में लगे थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों पर वीजा पासपोर्ट उल्लंघन सहित विभिन्न आरोपों के चलते भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270, महामारी अधिनियम, विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सहारनपुर। जिले में तबलीगी जमात से जुडे 54 विदेशी नागरिकों को जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने को मंगलवार को बताया कि जेल भेजे गए ये 54 लोग सूडान और इंडोनेशिया से आए हैं। भटनागर ने बताया कि ये लोग पर्यटन वीजा पर भारत आये थे लेकिन ये यहां धार्मिक प्रचार प्रसार में लगे थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों पर वीजा पासपोर्ट उल्लंघन सहित विभिन्न आरोपों के चलते भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270, महामारी अधिनियम, विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भटनागर ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर इन लोगों को पृथकवास में भेजा गया था जिसकी अवधि पूरी होने पर इन्हें अदालत मे आदेश पर जिला कारागार के करीब बनाई गई अस्थायी जेल में भेजा गया है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विनीत भटनागर द्वारा लॉक-डाउन के चलते शराब की बिक्री को लेकर ऑनलाइन ठगी के संबंध में दी गई बाइट। @CMOfficeUP @Uppolice @dgpup @Dineshdcop @adgzonemeerut @digsaharanpur pic.twitter.com/ZfAINU0slI
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) April 21, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़