बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 53.51 फीसदी हुआ मतदान, आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद

Election Vote

चुनाव आयोग ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनावों में इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ था।

नयी दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मंगलवार को हुए मतदान में 53.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है क्योंकि कई स्थानों पर मतदान निर्धारित समय के बाद भी जारी है। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी। आयोग ने कहा कि दोनों चरणों को मिलाकर शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 53.79 प्रतिशत दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने महागठबंधन पर साधा निशाना, संसद में घटती ताकत के लिए कांग्रेस पर भी कसा तंज 

चुनाव आयोग ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनावों में इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। बिहार विधानसभा की 94 सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में मतदान हुआ, जो राजद नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव समेत 1,450 से अधिक अन्य उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, लेकिन इसके समापन का समय एक घंटा बढ़ाते हुए शाम छह बजे तक कर दिया गया है ताकि कोविड-19 रोगियों और रोग के लक्षण वाले लोगों के मताधिकार के इस्तेमाल में सुविधा प्रदान की जा सके। हालांकि, यह प्रक्रिया माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में जल्दी संपन्न हो गई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़