यूपी में कोविड-19 के 506 नये मामले,कुल मामले बढ़कर पांच लाख 95 हजार के पार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 14 2021 4:43PM
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 506 नये मामले सामने आये है।अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलोंकी संख्या 10,080 है जबकि अब तक 5,76,519 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 506 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,95,142 हो गयी। वहीं 14 और रोगियों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8,543 हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने यहां दी।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की संसद में हुआ कश्मीर मुद्दे पर चर्चा, पाकिस्तान के ‘झूठे दावों’ की भारत ने की निंदा
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलोंकी संख्या 10,080 है जबकि अब तक 5,76,519 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 506 नये मामले सामने आये है जबकि 539 लोग स्वस्थ हुए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़