Terror Attack Foiled In Bengaluru | बेंगलुरु में विस्फोट की योजना बना रहे 5 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, 7 पिस्टल, गोला-बारूद बरामद
शहर भर में हमलों की योजना बनाने के आरोप में बेंगलुरु में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने पांच आतंकवादी संदिग्धों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जुनैद, सोहेल, उमर, मुदासिर और जाहिद के रूप में हुई।
अभी हाल ही में मुंबई को 26/11 जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी गयी थी। मुंबई पुसिल को ये धमकी फोन कॉल करके दी गयी। इस कॉल की जांच मुंबई पुलिस कर ही रही थी कि दूसरी तरफ बेंगलुरु में सीसीबी को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
शहर भर में हमलों की योजना बनाने के आरोप में बेंगलुरु में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने पांच आतंकवादी संदिग्धों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जुनैद, सोहेल, उमर, मुदासिर और जाहिद के रूप में हुई।
सीसीबी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन संदिग्धों के पास से 4 वॉकी-टॉकी, 7 पिस्टल, गोला-बारूद समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, इसमें फरार चल रहे लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने वाले Nitish Kumar खुद ही हो गये नाराज, विपक्षी गठबंधन का भविष्य अधर में
उनके मोबाइल फोन सहित कई विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान जब्त किए गए। चूंकि आगे की जांच चल रही थी, सीसीबी योजना में शामिल होने के संदेह में पांच और व्यक्तियों की भी तलाश कर रही थी।
इसे भी पढ़ें: Monsoon Session Of Parliament | संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार पांचों आरोपी 2017 के एक हत्या मामले में भी शामिल थे। उन्हें बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया था, जहां वे कुछ आतंकवादियों के संपर्क में आए और विस्फोटकों को संभालने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सीसीबी को शहर में विस्फोटों की उनकी योजना के बारे में इनपुट मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
Karnataka | Central Crime Branch (CCB) has arrested 5 suspected terrorists. They have been identified as Syed Suhel, Umar, Janid, Mudasir and Zahid. It is suspected that the team had planned to carry out a blast in Bengaluru. All five were accused in a 2017 murder case and were…
— ANI (@ANI) July 19, 2023
अन्य न्यूज़