टेरर फंडिंग मामले में 3 लोग गिरफ्तार, अन्य 2 से हो रही पूछताछ
जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने फोन पर इस सबंध में पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में पुलिस ने बलराम सिंह, सुनिल सिंह और शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया है।
सतना। मध्यप्रदेश पुलिस ने आतंकवादियों को पैसा पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य को हिरासत में लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने फोन पर इस सबंध में पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में पुलिस ने बलराम सिंह, सुनिल सिंह और शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किये गये और हिरासत में लिये गये पांचों को इस मामले में आगे पूछताछ के लिये आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया गया है। एसपी ने हिरासत में लिये गये दो लोगों के नाम जाहिर नहीं किये।
इसे भी पढ़ें: आतंकी ठिकानों पर हमला भारतीय सशस्त्र बलों की पहुंच और क्षमता दिखाती है: राजनाथ
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बलराम और हिरासत में लिया गए एक व्यक्ति को एटीएस ने जासूसी और आतंकवाद वित्तपोषण के मामले में फरवरी 2017 में भी गिरफ्तार किया था। इकबाल ने बताया कि ये आरोपियों के पास से मोबाइल फोन मिले हैं। इनसे सोशल नेटवर्क साइट और अन्य जरियों से बाहर के नंबरों पर बात हुई है तथा वीडियो क्लिप भी मिले हैं। इसके अलावा विभिन्न बैंक खातों का उपयोग करके कई लेन देन किये गये हैं। एसपी ने कहा कि इन लोगों का उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों के लोगों से तार जुड़े हैं। इस मामले में आगे की जांच एटीएस करेगी।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला पर भड़की प्रियंका चोपड़ा, कहा "चिल्लाओ मत"
सूत्रों ने बताया कि ढाई साल पहले गिरफ्तार किया गया बलराम जमानत पर था। गौरतलब है कि गुप्त जानकारी एकत्र करने के लिये पाकिस्तान से चलाये जा रहे जासूसी रैकेट से जुड़े होने के आरोप में पुलिस ने फरवरी 2017 में 11 लोगों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था।
Madhya Pradesh: 5 detained in connection with an alleged terror funding case in Satna. 13 Pakistani numbers found in accused persons' phones, further investigation underway.
— ANI (@ANI) August 22, 2019
अन्य न्यूज़