सीधी बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुई 49, बाणसागर नहर से बुधवार सुबह दो और शव मिले

bus accident
दिनेश शुक्ल । Feb 17 2021 1:05PM

मंगलवार सुबह हुए हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन पूरे दिन चला। रात में अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन बंद कर दिया गया था, जिसे बुधवार सुबह 6 बजे फिर शुरू किया गया। बुधवार सुबह रेस्क्यू शुरू होते ही दो और शव मिल गए। अब भी पांच लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बाणसागर नहर अब भी लाशें उगल रही है। बुधवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नहर से दो और शव बरामद किए गए। इसके बाद अब तक कुल मिलाकर हादसे में मृतकों की संख्या 49 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें गोताखोरों की मदद से लापता यात्रियों की खोज कर रही है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा के लिए रवाना हो गए जहाँ से वह नैकिन, चुरकहट,पचोखर,पड़रिया, कुकरझर, और सीधी जाएगें। 

 

इसे भी पढ़ें: महिला के साथ अमानवीयता कंधे पर युवक को बिठाकर पीटते हुए चलाया तीन किलोमीटर चलाया

मंगलवार सुबह हुए हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन पूरे दिन चला। रात में अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन बंद कर दिया गया था, जिसे बुधवार सुबह 6 बजे फिर शुरू किया गया। बुधवार सुबह रेस्क्यू शुरू होते ही दो और शव मिल गए। अब भी पांच लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे में प्रभावित यात्री सीधी, रीवा, सिंगरौली व सतना जिले के निवासी हैं। एएसपी अंजूलता पटले के मुताबिक बस में कुल 63 यात्री सवार थे। इनमें से तीन यात्री हादसे से पहले ही बस से उतर गए थे।

 

इसे भी पढ़ें: देवास में उज्‍जैन-इंदौर संभाग के 15 जिलों के युवाओं के लिए सैनिक भर्ती रैली का आयोजन

वहीं 60 यात्रियों में 06 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। इन 60 यात्रियों में तीन मासूम बच्चों सहित 28 महिलाएं और 30 पुरुष यात्री सवार थे। इसमें से 49 के शव निकाले जा चुके हैं। इन शवों में 23 पुरुष, 22 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं लापता लोगों में एक पांच माह की बच्ची भी शामिल है जिनकी सर्चिंग आज सुबह शुरू की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़