अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले, दो और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 18 2021 12:27PM
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले सामने आए हैंजिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,564 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले सामने आए हैंजिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,564 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि महामारी से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 201 हो गई। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 129 नए मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 41,157 नए मामले, 24 घंटे में 518 की हुई मौत
उन्होंने बताया कि राज्य में अब 4,323 मरीजों का उपचार चल रहा है। शनिवार को कुल 412 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 38,040 हो गई। राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 89.37 प्रतिशत है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक 7,73,000 लोगों को टीका लग चुका है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़