महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 4,664 नये मामले, 47 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 22 2021 9:59AM
ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,664 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 4,30,651 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे। ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,664 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 4,30,651 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बुधवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा वायरस से 47 और लोगों की जान चली गई जिससे जिले में मृतक संख्या 7,078 हो गई।
इसे भी पढ़ें: अधिकारियों ने ऑक्सीजन रीफिल केन्द्र पर छापा मारा, दक्षिणपश्चिम दिल्ली में 70 सिलेंडर बरामद
अधिकारी ने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों के ब्योरे उपलब्ध नहीं कराए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामले 71,421 हो गए हैं और मृतक संख्या 1,379 है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़