चार अगस्त तक 456 गर्भवती महिलाओं को लगी कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक: सरकार

456 pregnant women received both doses of anti Covid-19 vaccines

केंद्र सरकार ने कहा कि, चार अगस्त तक 456 गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक लगी।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती पवार ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि पिछले हफ्ते तक तीन लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि सिर्फ 456 गर्भवती महिलाएं ही ऐसी हैं, जिन्हें टीकों की दोनों खुराक दी गई हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती पवार ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसदों को भाजपा ने जारी किया व्हिप, 10 और 11 अगस्त को मौजूद रहने को कहा गया

उन्होंने कहा, ‘‘कोविन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार अगस्त 2021 तक कुल 3,05,938 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए हैं। इनमें से 3,05,482 लाभार्थी ऐसी हैं जिन्हें पहली खुराक लगी हैं वहीं 456 लाभार्थी ऐसी हैं जिन्हें दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।’’ पवार ने बताया कि इसी अवधि के दौरान अब तक कुल 91,104 खुराक ट्रांसजेंडरों को दी गई है। इनमें 77,457 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 13,647 लाभार्थियों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़