कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,537 नये मामले, 93 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 18 2020 10:41PM
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक कुल 59,652 मामले सामने आये हैं, जिनमें36,631 मरीज इलाजरत हैं जबकि 1,240 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,537 मामले सामने आये, जो एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं, राज्य में और 93 लोगों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 1,240 पहुंच गई। स्वाथ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह कहा गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कुछ निजी मेडिकल कालेज अस्पतालों के प्रति सख्ती दिखाते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि वे अपने वादे के अनुरूप 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों को मुहैया करें।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, 4,537 नये मामलों में 2,125 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से हैं। वहीं, 509 मामले दक्षिण कन्नड़ में, 186 धारवाड़ में,176 विजयपुरा में, 155 बेल्लारी में सामने आये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने निजी मेडिकल कालेज अस्पतालों से कहा है कि वे कल से ही 50 प्रतिशत बिस्तर मुहैया करायें क्योंकि बेंगलुरू में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं।’’आज कर्नाटक में 4,537 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले, 1018 डिस्चार्ज और 93 मौतें दर्ज की गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59,652 हो गई, जिसमें 21,775 डिस्चार्ज और 1240 मौतें शामिल हैं :स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, कर्नाटक सरकार pic.twitter.com/hCy8LwxLmu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2020
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार ने नगरपालिका आयुक्त बी एच अनिल कुमार का ट्रांसफर किया, एन मंजूनाथ प्रसाद संभालेंगे पद
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक कुल 59,652 मामले सामने आये हैं, जिनमें36,631 मरीज इलाजरत हैं जबकि 1,240 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 21,775 मरीजों को इस रोग से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसमें कहा गया है कि इलाजरत मामलों में 580 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। बेंगलुरु में अब तक 29,621 मामले सामने आये हैं , जिनमें 631 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 9.84 लाख नमूनों की जांच की गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़