पश्चिम बंगाल में सामने आये कोविड-19 के 4398 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 4398 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 6,14,896 हो गई जबकि 10 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,400 हो गया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 4398 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 6,14,896 हो गई जबकि 10 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,400 हो गया। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें: झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 2296 नये मामले, 21 मरीजों की मौत
उसमें कहा गया कि कोलकाता में सबसे ज्यादा 1109 नए मामले सामने आए उसके बाद उत्तर 24 परगना में 1047 नए मरीज मिले। बुलेटिन के मुताबिक उत्तर 24 परगना में रविवार को महामारी से प्रदेश में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान गई।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात के बीच लॉकडाउन पर आज अहम फैसला
कोलकाता में संक्रमण से तीन लोगों ने दम तोड़ा तो दक्षिण 24 परगना और बीरभूम में एक-एक मरीज की मौत हुई। उसमें बताया गया कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 1773 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। अबतक 5,80,515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में फिलहाल 23981 मरीज उपचाराधीन हैं।
अन्य न्यूज़