गुजरात में कोरोना वायरस के 423 नए मरीज, 25 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 1 2020 9:42PM
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 314 नए मरीज सामने आए। शहर में कुल मामले 12,194 पहुंचे गए हैं। इसके अलावा 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 864 हो गई है।
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के सोमवार को 423 नए मरीज आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,217 हो गई है। वहीं 25 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,063 पहुंच गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को राज्य में 861 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 10,780 हो गई है।
विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 5,374 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 65 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 314 नए मरीज सामने आए। शहर में कुल मामले 12,194 पहुंचे गए हैं। इसके अलावा 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 864 हो गई है।With 423 new COVID-19 cases, Gujarat's tally rises to 17,217; toll increases to 1,063 after 25 more succumb: Health official
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़