कोविड-19: पंजाब में 402, हरियाणा में 1,566 नए मामले सामने आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 3 2020 8:31AM
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,34,371 हो गई है। वहीं, राज्य में महामारी से 16 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या 4,227 तक पहुंच गई।
चंडीगढ़। पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,34,371 हो गई। राज्य में महामारी से 16 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 4,227 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,34,371 हो गई है। वहीं, राज्य में महामारी से 16 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या 4,227 तक पहुंच गई।
इसमें कहा गया कि पंजाब में इस समय 4,183 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, हरियाणा में संक्रमण के 1,566 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,446 हो गई। संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के साथ राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,810 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि हरियाणा में इस समय मरीज 12,919 उपचाराधीन हैं और लोगों के ठीक होने की दर 91.36 प्रतिशत है।1,566 new COVID-19 cases, 15 deaths and 1,266 discharges reported in #Haryana today.
— ANI (@ANI) November 2, 2020
Total cases at 1,70,446 including 12,919 active cases, 1,55,717 discharges and 1,810 deaths: State Health Department pic.twitter.com/anR7GdhxBw
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़